दलालों सावधान सेना भर्ती मे खुफिया पुलिस की नजर है

गाजीपुर- बीस अप्रैल से पूर्वांचल के सात जिलों की प्रस्तावित सेना भर्ती रैली पर सेना के खुफिया जवानों की विशेष नजर होगी। ऐसे लोगों को चिंहित किया जाएगा जो दलाली का झांसा देकर युवकों को ठगने का काम करते हैं। इसको लेकर एक स्पेशल विंग बनाई गई है, जो 19 अप्रैल को ही जिले में अपना कदम रख देगी। इसको लेकर अभी से दलालों में खलबली मची हुई है।

सेना को अक्सर यह शिकायत मिलती रहती है कि कुछ दलाल और सेटिंगबाज लोग सेना भर्ती का झांसा देकर मोटी कमाई की फिराक में रहते हैं। यह लोग 40 से 50 युवकों से संपर्क करते हैं। उनसे सेना में भर्ती कराने के नाम पर एडवांस में रुपये डकार जाते हैं। साथ ही उनके मूल अभिलेख भी रख लेते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि 50 युवकों में अपनी मेहनत के बल कुछ युवक दौड़ निकाल लेते हैं और कुछ मेडिकल भी पास कर लेते हैं। चूंकि सभी युवक एक जगह के नहीं होते। इसलिए दलाल किस्म के लोगों के झांसे में फंस जाते हैं।

इधर नगर के पीजी कालेज के खेल ग्राउंड में बीस अप्रैल से तीस अप्रैल के बीच सेना भर्ती रैली आयोजित होनी है। इसके लिए 53 हजार युवक ने पंजीकरण कराया है। जिला प्रशासन और सेना अपने अपने स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। सेना के अफसर युवकों को दलालों से बचाने के लिए उन्हें जागरूक भी रहने को कहा है। बताया है कि सेना में बिना किसी पैरवी के भर्ती होती है। अगर इस तरह का कोई भी व्यक्ति दिखाई देता है तो उसे पुलिस के हवाले किया जाए। ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए सेना खुद खुफिया बनाया है। इस टीम में शामिल जवान 19 अप्रैल नगर के चप्पे चप्पे पर तैनात किए जाएंगे। भर्ती रैली समाप्त होने तक वह संदिग्ध लोगों पर अपनी नजर गड़ाएंगे।

Leave a Reply