दवा के लिए भटकते रहे मरीजों के परिजन

गाजीपुर- गोरा बाजार में नवनिर्मित 200 बेड के चिकित्सालय में विधिवत कार्य करना प्रारंभ कर दिया है । रविवार को इमरजेंसी सेवा तथा सोमवार से ओ०पी०डी० भी पुर्णतः जिला चिकित्सालय में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। लेकिन सबसे अधिक अभाव जो मरीजों और उनके परिजनों को खटक रहा है वह है जिला चिकित्सालय के आस- पास एक भी मेडिकल स्टोर का नहीं होना । चिकित्सालय के स्टोर मे जो सरकारी दवाएं उपलब्ध है वह तो मरीजों को उपलब्ध हो जा रही हैं, लेकिन अन्य दवाएं जो चिकित्सालय के स्टोर में उपलब्ध नहीं है उनके लिए मरीजों के परिजनों को मिश्र बाजार स्थित पुराने चिकित्सालय के सामने स्थित मेडिकल स्टोर पर ही जाकर के दवा लानी पड़ रही है।