दहशत मे गोराबाजार के लोग

image

गाजीपुर गोराबाजार  के लोग इस समय दहशत मे जीने को मजबूर है। जितने मुह उतनी बाते, कोई कुछ कह रहा है तो कोई कुछ कह रहा है। आई ये देखते है मामला क्या है, मामला जूडा है नजूल की जमीन पर अबैध कब्बजे से । स्वामी सहजानंन्द महाविद्यालय से ले कर आदर्श बाजार के आगे हुसेनपुर नाला तक फैली नजूल की जमीन पर आजादी के बाद से आज तक भाई लोग कब्ज़ा करते गये,और हलका लेखपाल पैसा ले कर कब्ज़ा कराते गये। कम समय मे मालामाल होने का ख्वाब पाले नये नये प्रापर्टी डिलरो की भी नजर इस सोने के अंडे देने वाले मुर्गी पर पडी और कब्जे की जंग शुरू हो गयीं। यह जंग इतनी बढी की बात नवागत जिलाधिकारी तक जा पहुची । जिलाधिकारी ने दो हल्का लेखपाल को निलंबित करने के साथ ही ,सभी नजूल की जमीन की पैमाईस का आदेश दे डाला । जिलाधिकारी के पैमाइस के आदेश से अबैध कब्ज़ा कर के मकान बनाने वालों मे हडकम्प मचा हुआ है। जले पर नमक छिडकने का काम आफवाह बाज कर रहे है ,यह कह कर कि” सब का मकान तोड दिया जायेगा।

Leave a Reply