दहेज के लिए विवाहिता को घर से मार-पीट कर निकला

गाजीपुर- दहेज की खातिर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया। विवाहिता अपने मायके करंडा पहुंचकर आपबीती बताई तो वे उसे लेकर थाने पहुंचे और पति, सास व ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हैं। मामला सुहवल थाना क्षेत्र अंहारीपुर गांव का है। करंडा निवासी प्रियंका यादव की शादी कुछ साल पूर्व सुहवल थाना क्षेत्र के अंहारीपुर गांव निवासी हरिवंश यादव के साथ हुई। पीड़िता के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज में बाइक, नकदी व अन्य सामानों की मांग करने लगे। विरोध करने पर पुत्री प्रियंका को कई बार मार-पीटे। इसको लेकर कई बाद पंचायत भी हुई लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर प्रियंका को पति हरिवंश यादव, सास राधिका व ससुर हरिग्यान यादव मारपीट कर घर से निकाल दिए। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।