क्या आज के युग मे आप कल्पना कर सक्ते हैं कि कोई विधायक दाने-दाने को मोहताज हो सक्ता है? जी हाँ यह सौ फीसदी सच है। उत्तर प्रदेश के महराज गंज के 1977 मे जीते निर्दल विधायक और सपा सुप्रीमो मुलायम सिह यादव के कभी अति करीब रहे दुख्खी प्रसाद और उनका पुरा परिवार दाने-दाने को मोहताज हैं।अपनी ईमानदारी के चलते दुख्खी प्रसाद ने पुर्व सी०एम० रामनरेश यादव का मंत्री पद का आफर ठुकरा दिया था।
