दारूबाज ट्रक डाईवर ने लिया तीन लोगो की जान

गाजीपुर-नन्दगंज थाना क्षेत्र के पहाडपुर चट्टी पर आगे-आगे बस थी और उसके पीछे गाजीपुर के तरफ से एक ट्रक आ रहा था। पहाडपुर चट्टी पर बस ड्राईवर बस रोक कर पैसेन्जरों को उतार रहा था कि पीछे से आ रहे ट्रक ने सडक किनारे बैठे पति,पत्नी और तीन  बच्चो को कुचता हुआ ट्रक अगे बढ गया। ट्रक के चपेटे मे आये पिता और दो बच्चो की मौके पर ही मौत हो गयी। घायल माँ और एक वर्षिय बच्चे को लोगो ने 108 नं० की एंम्बुलेंस से हास्पिटल पंहुचवाया। मृतकों की अभी पहचान होना बाकी है।

Leave a Reply