दारू और मांस के सेवन से मना करने पर पुजरी की पिटाई,मामला संदिग्ध

जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बाजार स्थित भोला राम बाबा की कुटिया पर मंगलवार की शाम करीब 4 बजे कुछ अराजक तत्वो को मंदिर के पास शराब पीने एवं मांस का सेवन करने से मना करने पर मंदिर के पुजारी को जमकर पीट दिया । पुजारी ने कोतवाली में बुधवार को तहरीर दी गयी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। तहरीर के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 4 बजे गैर हिन्दू धर्म के कुछ लोग कुटियां के पास आकर दारू व मांस का सेवन कर रहे थे । जिस पर मंदिर के पूजारी सन्त चैतन्य राम अघोर ने शराब एवं मांस का सेवन मंदिर के पास करने से मना किया तो गैर हिन्दू धर्म के मनबढ युवकों ने जम कर पुजारी को पीट दिया। वही हो हल्ला सुन कर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गये और पुजारी को किसी तरह से मनबढो से बचाया। पुजारी श्री अघोर ने बताया कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने के फिराक में इस प्रकार का कृत्य इन युवको द्वारा किया गया है लेकिन इस क्षेत्र के लोग गलत को गलत और सही को सही कहने की हिम्मत रखते है। वही उन्होने कहा कि शराब के सेवन के लिए अन्यत्र जाये लेकिन मंदिर के पास मांस के साथ शराब का सेवन करना ये दर्शाता है कि इन मनबढो को किसी से कोई भय नही है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी क्षतिज त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर के पुजारी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक नामजद के साथ 5–6 अज्ञात के विरूद्ध तहरीर मिली है। अभियुक्तो की तलाश की जा रही है। लेकिन सवाल यह है कि गैर मजहब के लोग जब रोजा रख्खे हुए है तो सायम 4 बजे दारू और मांस का सेवन कैसे कर सकते है जबकि रोजा खोलने का समय लगभग 1.30 घंटे बाद का है।