देश / प्रदेश

दिल्ली: भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का बेजा इस्तेमाल कर रही है -बी०पान्डेय

दिल्ली:समाजवादी शिक्षक सभा दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित शिक्षक विचार गोष्ठी कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में संपन्न हुई। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी. पाण्डेय, अयोध्या सांसद श्री अवधेश प्रसाद, मोहनलालगंज सांसद श्री आरके चौधरी रहे। विशिष्ट अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कुलदीप यादव रहे तथा कार्यक्रम का आयोजन व संचालन दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राहुल यादव ने किया।
शैक्षिक विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रोफेसर बी. पांडे ने कहा कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारतीय संविधान के प्रतिकूल कार्य कर रही है। संवैधानिक संस्थाओं का बेजा इस्तेमाल कर रही है। सार्वजनिक उपक्रमों को बेचा जा रहा है और देश को निजीकरण के हाथों सौंपा जा रहा है।
श्री पांडेय ने कहा कि धार्मिक भेदभाव चरम पर है, हिंदू मुस्लिम दोनों वर्गों को एक दूसरे का दुश्मन बना दिया गया है जिस कारण पूरे देश व उत्तर प्रदेश में धार्मिक सद्भाव बिगड़ रहा है। दंगों की स्थितियां उत्पन्न हो रही है जिसका जीता जागता उदाहरण संभल है।
अयोध्या से सांसद श्री अवधेश प्रसाद ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पर विस्तृत रूप से चर्चा की और कहा कि भाजपा की सरकार संविधान की प्रस्तावना से समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष जैसे शब्दों को हटाना चाहती है लेकिन माननीय सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार बैकफुट पर है।
लखनऊ, मोहनलालगंज से सांसद श्री आरके चौधरी ने कहा कि देश में गैर बराबरी को बढ़ावा देकर सरकार आरक्षण और अधिकारों पर चोट कर रही है।
विचार गोष्ठी में आए शिक्षकों एवं समाजवादियों ने संकल्प लिया कि समाजवादी पार्टी को पूरे देश में मजबूत कर समाजवाद को बढ़ाना है और आगामी 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीटें जिता कर श्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक विजय पांडे, चंद्रशेखर सिंह, महेंद्र दुबे, प्रमोद मौर्या, पुरुषोत्तम दास, शैलेंद्र यादव, अभय, डॉ0 उमा ग्रोवर, डॉ0 एमए अजीज, आराधना, डॉ0 सुनील यादव, डॉ0 राजेश, मो0 मुकीम अहमद, डॉ0 आराधना, डॉ0 राजीव रंजन, डॉ0 अली अहमद, सत्यनारायण यादव, हाजी इसरार, दान बहादुर यादव, सुदेश यादव, नीतू सिंह, विपिन, उदय, धीरज यादव आदि तमाम शिक्षक कर्मचारी अधिवक्ता मौजूद रहे।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता