दुकान को ले ग्रमीणों में भयंकर आक्रोश

गाजीपुर – गाँव मे दुकान न खोलने को लेकर ग्रामीणों ने सेल्समैन को बंधक बना लिया। जब दुकान का मालिक मौके पर पहुँचा तब जाकर ग्रामीणों ने सेल्समैन को रिहा किया। जंगीपुर थाना क्षेत्र के मिठ्ठापारा गाँव मे बीयर की दुकान मऊ जिले के बाबूलाल यादव के नाम आवंटित है। पूर्व में दुकान दो – चार दिन तो ठीक ठाक से चली, परन्तु शराबियो का उत्पात देखकर ग्रामीणों ने सम्बंधित अधिकारियों से बीयर की दुकान को गाँव से दूर हटाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने आबकारी विभाग के डीओ से मिलकर दुकान को हटाने की माँग किये। ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन देखकर मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीओ ने तत्काल वीयर शाप के मालिक से दुकान को किसी अंयत्र जगह हटाने का आदेश दे दिया।डीओ के आदेश पर वीयर शाप की दुकान जंगीपुर हँसराजपुर मार्ग पर खुल तो गई लेकिन किसी कारणवश वहाँ भी दुकान बंद कर दिया गया।लेकिन रविवार के दिन डीओ के आदेश पर फिर से मिठ्ठापारा गाँव मे दुकान खोलने का आदेश हुआ। लेकिन पहले से तैयार ग्रामीणो ने दुकान खोलने गए सेल्समैन संजय को पकड़कर बंधक बना लिया और संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाने की माँग करने लगे।मौके पर कोई सम्बंधित अधिकारी तो नही पहुँचा। ठेकेदार बाबूलाल यादव ने मौके पर पहुचकर सेल्समैन को छुड़ाया और दुकान बंद कर दिया। मालूम हो कि जिस जगह बीयर शाप की दुकान है उसी मार्ग पर महिला महाविद्यालय है और विद्यालय में पठन- पाठन के लिए सैकड़ो की संख्या में लड़कियां आती है, लेकिन जब से उस गाँव मे वीयर शाप की दुकान खुली है तब से वहाँ नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान पति शिवपूजन यादव,महाविद्यालय के प्रबंधक सुधीर यादव,प्रचार्य राजू यादव, सहित उदय यादव,रामाशीष यादव,अरविंद यादव,ओमप्रकाश यादव,चन्द्रमा यादव, आदि ने बताया कि पंद्रह सालो से यह वीयर शाप की दुकान जंगीपुर बाजार में था पर न जाने क्यों मिठ्ठापारा गाँव मे इसका सेंटर डाल दिया गया है। अगर समय रहते विभागीय अधिकारी इस दुकान को यहाँ से स्थान्तरण नही करवाते है तो हम ग्रामीण चक्काजाम व प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी

Leave a Reply