दुकान में लगी आग से लाखों का माल जलकर राख

गाजीपुर-हंसजपुर गांव निवासी मोती यादव की हंसरराजपुर बाजार में बाइक पार्ट्स, ट्यूब की दुकान है। रोज की भांति वे रात के पहर दुकान बंद कर घर चले गए। इसी बीच रात के पहर विद्युत शार्टसर्किट से दुकान में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही दुकान जलने लगी। ग्रामीणों ने दुकानदार के साथ ही दमकल कर्मियों को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तबतक दुकान मे रखा 6 लाख का माल जल कर स्वाहा हो गया।