दुर्घटना में एक की मौत, दो ट्रामां सेन्टर को रिफर
चन्दौली -बबुरी थाना क्षेत्र के लठौरा गांव में शुक्रवार की रात करीब दस बजे दरवाजे के बाहर चारपाई पर बैठे तीन युवकों को भूसा लदी पिकअप ने धक्का मार दिया। हादसे में एक युवक की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों को तत्काल समीप निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। करीब एक घंटे बाद पहुंची पुलिस को देख ग्रामीणों ने शव देने से इनकार करते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया। कई थानों की फोर्स पहुंच गई। एएसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस पिकअप समेत चालक को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है।
लठौरा गांव निवासी 27 वर्षीय राजू अपने दरवाजे के बाहर रात में चारपाई पर बैठा था। उसके साथ ही गांव के दोस्त 25 वर्षीय जितेंद्र व 26 वर्षीय त्रिभुवन भी बैठकर वार्तालाप कर रहे थे। रात करीब दस बजे भूसा लदी पिकअप अनियंत्रित होकर तीनों को अपने आगोश में ले ली। घटनास्थल पर ही राजू की मौत हो गई। वहीं जितेंद्र व त्रिभुवन गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया। एक घंटे बाद बबुरी थानाअध्यक्ष अवधेश सिंह के पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद सीओ सदर प्रदीप सिंह चंदेल के अलावा शहाबगंज, चकिया, इलिया, अलीनगर, चंदौली, मुगलसराय थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई। करीब एक घंटे बाद एएसपी आपरेशन वीरेंद्र कुमार ने पहुंचकर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया। थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर अगली कार्रवाई की जा रही है।