दुर्घटना में एक छात्रा की मौत ,एक गंभीर रूप से घायल-गाजीपुर टुडे

जौनपुर-मड़ियाहूं नगर से सटे गांव गोपालपुर मईडीह निवासी नरेंद्र तिवारी की 17 वर्षीय पुत्री खुशबू तिवारी नगर के विवेकानंद बालिका इंटर कालेज में इंटर की छात्रा थी। वह सोमवार की सुबह अपने साइकिल पर चहरपुर निवासी सहेली कविता गौतम को बैठाकर स्कूल आ रही थी। वह जैसे ही सत्ती माई तिराहे पर पहुंची। जौनपुर से मिर्जापुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कविता गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर घटना की सूचना दिए जाने के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस से नाराज परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बीच सड़क पर टायर जलाकर सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर आधा दर्जन ट्रकों के शीशे तोड़ दिए और पथराव किए। जिससे भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने ब्रेकर, डिवाइडर, सीसी टीवी लगवाए जाने की मांग किया। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी अवधेश शुक्ल ने आश्वासन देकर जाम को समझा-बुझाकर समाप्त करवाया। तीन घंटे तक चले इस जाम से दोनों तरफ कई किमी तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

Leave a Reply