दुर्घटना में तीन की मौत और तीन की हालत गंभीर

गाजीपुर- भावरकोल थाना क्षेत्र के सलारपुर चट्टी के पास देर रात ट्रक व बोलेर की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य तीन बुरी तरह से घायल हो गए । सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बिहार के कुछ लोग बोलेरों से बलिया की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान भांवरकोल थाना क्षेत्र के सालारपुर गांव के करीब बोलेरों एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बोलेरो और ट्रक की टक्कर मे बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला असपताल में भर्त्ती भर्ती कराया गया।

Leave a Reply