दुर्घटना में पिता-पुत्री की मृत्यु पत्नी चिकितसालय में

गाजीपुर – खानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी फूलपुर के सिंहोरा निवासी संजय माली (55) अपनी पत्नी संजू और बेटी पूजा के साथ बाइक से जखनियां स्थित ससुराल जा रहा था। रास्ते में खानपुर थाना क्षेत्र के मठ सरैया गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से संजय माली और उसकी 16 वर्षीया बेटी पूजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Leave a Reply