दुर्घटना में 12 घायल , एक की हालत नाजुक

गाजीपुर- मरदह थाना क्षेत्र के स्थानीय विद्युत सब स्टेशन के सामने मऊ- गाजीपुर मार्ग पर मरदह से गाजीपुर कि तरफ सवारी लेकर जा रहा आटो सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें बैठे 12 लोग घायल हो गए।घायल को ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ऐबुलेन्स से पहुँचाया गया।जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कि।घटना के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़कर पुलिस के हवाले किया।घायलों में रमावती देवी 60 वर्ष, उमा राम 70 वर्ष निवासी इंग्लिशपुर,कोतवाली गाजीपुर, जुलेखा खातून 40 वर्ष, कलाम अहमद 45 वर्ष निवासी जागोपुर मरदह, संगीता देवी 30 वर्ष, सुमित कुमार 10 वर्ष निवासी जगतपुर थाना मरदह, रमेशचन्द्र 40 वर्ष निवासी सिदऊत थाना कासिमाबाद, मुलरी देवी 40 वर्ष, सोनम कुमारी 15 वर्ष, रंजना कुमारी 7 वर्ष, सोनाली कुमारी 5 वर्ष, निवासी सरदरपुर थाना विरनो, भुआल शाह गुप्ता 60 वर्ष निवासी ड़ोडसर थाना मरदह घायल हो गए जिनका प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किया गया जहां गंभीर हालत होने भुआल साह गुप्ता, संगीता देवी, कलाम अहमद, रमावती देवी,उमा राम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां गंभीर हालत होने पर कलाम अहमद 45 वर्ष निवासी जागोपुर मरदह को ट्रामा सेन्टर बनारस भेजा दिया गया।इस में थानाध्यक्ष संम्मपूर्णानंद उपाध्याय ने बताया कि चालक सत्येन्द्र चौहान पुत्र भरत चौहान निवासी नवापुरा बोगना थाना मरदह को हिरासत में लिया गया तथा आटो गाड़ी को कब्जे में किया गया।अगर किसी पिड़ित द्वारा तहरीर दी गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी ।