दुर्घटना मे एक की मौत, कई घायल
गाजीपुर- थाना सुहवल के
युवराजपुर गांव के पास शनिवार को अनियंत्रित आटो पलटने से पटकनियां गांव निवासी रवींद्र राम (38) पुत्र सिंहासन राम की मौत हो गई जबकि छात्रा समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए भेजवाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दी।
चालक पटकनिया गांव से सवारी लेकर जिला मुख्यालय आ रहा था। जैसे ही युवराजपुर गांव के पास आटो पहुंचा तो शहीद बाबा के मजार के सामने अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचो बीच पलट गया । आटो पलटने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि पटकनियां गांव निवासी रवींद्र राम की मौत हो गई है। बीए की परीक्षा देने जा रही पटकनियां गांव निवासी छात्रा रूबी यादव (21), मोना अंसारी (21) , चंचल देवी (32) व उनका पुत्र आयुष (3) , कमलावती देवी (60), मुन्ना शर्मा (40) लहूलुहान पड़े हैं। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद सुहवल थाना प्रभारी रवींद्र कुमार पांडेय पहुंचे और सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाए। उधर, रवींद्र के मौत की खबर मिलने के बाद परिवार के लोग रोते-बिलखते घटनास्थल पर
बहुत देर बाद करीब घटना के 20 घण्टे बाद समाचार, कोई मतलब नही है,बेहद अफसोस, इस रफ्तार से चैनल थोड़े चलता है।