दुल्लहपुर पुलिस को बडी कामयाबी, तीन लूटेरे गिरफ्तार

गाजीपुर – दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक से पैसा निकाल कर घर ले जाते समय भगीरथपुर निवासी विजय कुमार चौहान से दिनदहाड़े 90 हजार की लूट का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। वारदात में शामिल अंतर्जनपदीय तीन लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जसौली पुलिया के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायर झोंक दिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से मोटरसाइकिल समेत दो देसी तमंचे मय जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। साथ ही लूट के ₹45000 हजार की बरामदगी भी की गई है। गिरफ्तार बदमाशों में अरविंद यादव, राजन यादव और राहुल यादव शामिल हैं। अरविंद यादव के ऊपर विभिन्न जनपदों के कई थानों में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है, जबकि राजन यादव के ऊपर आधा दर्जन से ऊपर मुकदमे दर्ज हैं।