दुष्कर्मी देवर को बचाने मे लगे परिजन

गाजीपुर- गाजीपुर शहर कोतवाली निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को दी गई शिकायत पत्र में बताया कि उसका पति गैर जनपद में प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के कारण बाहर रहता है। बीते आठ मार्च को जब घर के सभी सदस्य काम से बाहर चले गए तो आरोपी देवर ने दवा के नाम पर नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वीडियो क्लिप बना लिया। इसके बाद वह क्लिप दिखाकर बराबर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बनाता था। पीड़िता के विरोध करने के पर आरोपी दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता था। पीड़िता की ओर से मिले शिकायत पत्र के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इधर, घटना की जानकारी होते ही विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग भी कोतवाली पहुंचकर विवाहिता से मामले को उठा लेने का दबाब बनाना शुरू कर दिये। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इस संबंध सीओ मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि पीड़िता की ओर से शिकायती पत्र मिला है। यह मामला काफी गंभीर है। इसकी जांच कराई जा रही है। यदि आरोप सही मिला तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply