दुष्कर्म के प्रयास मे प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

गाजीपुर- बरेसर थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में ही मासूम छात्रा संग प्रधानाध्यापक द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित छात्रा की मां द्वारा थाने में दी गयी तहरीर के अनुसार बीते शुक्रवार को स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपने विद्यालय के कक्षा एक में पढ़ने वाली 6 वर्षीय बालिका संग अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। बालिका के रोने पर वह उसे छोड़कर चला गया। स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर आयी बालिका ने अपनी मां को आपबीती सुनाई। उस वक्त घर पर कोई पुरुष मौजूद नहीं होने के कारण बालिका की मां ने घटना की चर्चा किसी से नहीं की।
मंगलवार को ससुर के आने पर बालिका की मां ने सारी घटना उनको बतायी। इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण स्कूल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल-100 पर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रधानाचार्य प्रमोद शंकर यादव को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। वहीं मामला गम्भीर होने के कारण कासिमाबाद सीओ कृष्णकांत सरोज भी मौके पर पहुंच गये। सीओ ने खुद बच्ची का बयान लिया। प्रधानाध्यापक प्रमोद शंकर ने अपने बयान मे कहा कि मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।