दुस्साहस- महिला से एक लाख की छिनैती

गाजीपुर- मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बैंक से रुपये निकालकर घर जा रही महिला के हाथ से शनिवार की दोपहर में एक लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर बदमाश फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर काफी लोग मौके पर जुट गये। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। घटना के सम्बंध में पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कस्बे के जफरपुर मुहल्ला निवासिनी सोमारी देवी पत्नी दशरथ राम शनिवार की दोपहर इलाहाबाद बैंक की शाखा में पहुंची थी। जहां से वह अपने खाते से एक लाख रुपये निकालकर झोले में रखने के बाद घर जा रही थी। पीड़िता के अनुसार वह जैसे ही तहसील के पास पुराने हास्पिटल के गली में घुसी वैसे ही एक युवक आया और उसके हाथ से बैग छीनकर भाग गया। शोर मचाने पर मुहल्ले और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के सभी जगहों पर घेराबंदी की, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आया। इस इलाके में पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। कोतवाल विमल कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बहुत जल्द ही आरोपित को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।