देवरिया कांड-एसपी-सीओ का ट्रांसफर, एसओ-एसआई निलंबित

देवरिया के बालिका गृह कांड में बुधवार को शासन ने बड़ी कार्रवाई की। जांच में पुलिस की लापरवाही मिलने की पुष्टि होते ही डीजीपी ने एसपी रोहन पी कनय को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया। इसके अलावा सीओ सदर दयाराम सिंह गौर को भी स्थानांतरित कर दिया गया है। तत्कालीन कोतवाल प्रभातेश श्रीवास्तव और स्टेशन रोड चौकी इंचार्ज जटाशंकर सिंह यादव निलंबित कर दिए गए हैं। यही नहीं शासन ने उन सभी थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई का भी निर्देश दिया है जिन्होंने मान्यता समाप्त होने के बावजूद गिरिजा त्रिपाठी की संस्था को बच्चियों और संवासिनियों को सौंपा था।
5 अगस्त की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर गिरिजा त्रिपाठी की संस्था मां विध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान से जुड़ी बालिका गृह और महिला अल्पवास रजला से 23 बच्चियों और संवासिनियों को मुक्त कराते हुए देह व्यापार के रैकेट का खुलासा किया था। जांच आगे बढ़ी तो पाया गया कि पुलिस की लापरवाही से यह संस्था संचालित हो रही है। मामले में पुलिस की संलिप्तता की जांच करने के लिए शासन ने एडीजी जोन गोरखपुर दावा शेरपा को जिम्मेदारी सौंपी थी