देहव्यापार से 18 नेपाली युवतियों को पुलिस ने कराया मुक्त

वाराणसी- वाराणसी पुलिस ने दिल्ली स्थित बसंत विहार इलाके से सोमवार को एक मकान पर छापा मारकर 18 नेपाली युवतियों को मुक्त कराया है । छापे के दौर犀利士
ान वाराणसी पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस ने मौके से सेक्स रैकेट चलाने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिवपुर वाराणसी में नटिनीया दाई स्थित आनंद नगर कॉलोनी में नेपाली महिलाओं के साथ इस धंधे से जुड़ी कईयों को मुक्त कराया था। इन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने पुलिस ने आज मंगलवार को दिल्ली में छापा मारा। मंगलवार को दिल्ली की अदालत में लड़कियों को हाजिर किया जाएगा जहां से पुलिस उन्हें रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से मुक्त कराई गई युक्तियों को रोजगार का झांसा देकर अरब देश भेजने की तैयारी थी । प्रत्येक युवती से नौकरी का झांसा देकर दो – दो लाख रुपए वसूले गए थे। आनंद नगर कॉलोनी में नेपाली महिलाओं के साथ देह व्यापार के मामले में पुलिस ने छह अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की थी , उस वक्त नेपाल निवासी संदीप और सुंदरी के अलावा पवन खुराना और एक अन्य व्यक्ति का नाम मुख्य रूप से सामने आया था। इतना ही नहीं मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता जय सिंह को पुलिस ने जेल भी भेज दिया है । जय के मकान में करीब 15 कमरों में सेक्स का कारोबार चलता था। सूत्रों की माने तो इन्हीं आरोपियों की निशानदेही पर और मोबाइल के लोकेशन के आधार पर वाराणसी पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ छापेमारी की है।