दो गहमर के व एक देवल का गुण्डा एक्ट में पाबंद

ग़ाज़ीपुर – पुलिस ने गहमर गाँव के पट्टी भैरवराय निवासी शातिर अपराधी अंकुश सिंह, अभिमन्यू सिंह उर्फ गाठी एवं देवल निवासी सत्तन पाण्डेय उर्फ लक्ष्मण पाण्डेय को गुण्डा एक्ट के तहत पाबन्द किया है पुलिस के अनुसार इन सभी के उपर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है । समाज में भय और आतंक फैलाकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले उक्त शातिर बदमाशों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की है । पुलिस की अपराधियों के खिलाफ चलाये गये इस कार्यवाही अभियान के चलते शातिर अपराधियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। इस संम्बन्ध में गहमर थाना प्रभारीनिरीक्षक बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि उक्त तीनो व्यक्ति काफी सातिर किस्म का अपराधी है जिसका जयराम के क्षेत्र में काफी बोलबाला है समाज व क्षेत्र में उसके दहशत के चलते लोग अपने को काफी असुरक्षित महसूस कर रहें थे शान्ति व्यवस्था व अपराध पर लगाम कसने के उद्देश्य से उसके ऊपर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है

Leave a Reply