दो डायग्नोस्टिक सेंटर सील-गाजीपुर
गाजीपुर – लखनऊ से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र में स्थित नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो डायग्नोस्टिक सेंटर तथा एक अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया गया। शासन की टीम सबसे पहले नंदगंज बाजार पहुंची वहां शमा डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच पड़ताल किया । जांच- पड़ताल में अनियमितता पाए जाने पर उसे सील कर दिया गया । जांच टीम इसके बाद जंगीपुर स्थित कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंची वहां भी अनियमितता पाए जाने पर इसे भी सील कर दिया गया। वही जंगीपुर के आर यस अल्ट्रासाउं ड में अनियमितता पाए जाने पर इसे सील कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान लखनऊ से आई टीम में संयुक्त निदेशक वीरेंद्र सिंह, डॉक्टर अजय गुप्ता, वाराणसी के एसीएमओ डॉक्टर के पी गुप्ता के साथ डिप्टी सीएमओ डॉ आर के सिन्हा, रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर बालचंद्र थे।