दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में सिपाही की मौत

गाजीपुर – दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में सिपाही की मौके पर ही मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी राजकुमार 25 वर्ष पुत्र राजाराम जो 2011 बैच के सिपाही है। यह जौनपुर के पुलिस लाईन में मुंसी के पद पर तैनात थें। छूट्टी पर घर आये हुए थें। घर से बाइक द्वारा करंडा में शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहे थें। तभी गोसिंदेपुर गांव के पास सामने से आ रही बाइक से सीधे टक्कर हो गयी। जिसमे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। दूसरा बाइक सवार अपना बाइक छोडकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही करंडा पुलिस मौके पर पहुंच गयी जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।