दो शिक्षामित्रों की मौत से विभाग सदमे में

सैदपुर-दो महिला शिक्षामित्रों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से विभाग जहां असहज हो गया है, वहीं इस घटना से शिक्षामित्रों में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षामित्रों ने रद्द हुए समायोजन को वापस लेने की मांग की है। एक घटना में स्थानीय थाना क्षेत्र के अलायचक गांव निवासी शिक्षामित्र सीमा देवी 35 पत्नी सूर्यभान गुरूवार की शाम संदिग्ध परिस्थित में गंभीर रूप से जल गई थी। जिसके बाद परिजनों ने तत्काल सीमा को जले अवस्था में गुरुवार की शाम को ही नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर सीमा की मृत्यु हो गई। वहीं परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिये बिना शुक्रवार को ही सीमा का अंतिम संस्कार कर दिया। सीमा क्षेत्र के नईकोट प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थी। गौरतलब है कि शिक्षा मित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद से ही सीमा अवसाद में चल रही थी।

Leave a Reply