धन के अभाव मे रूका ट्रामा सेन्टर का निर्माण

गाजीपुर-गंभीर बीमारियों और दुर्घंटना में घायल मरीजों को जिले में ही बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए बीते वर्ष जून माह में शहर के गोराबाजार स्थित सीएमओ कार्यालय के सामने खाली पड़ी जमीन को चिन्हित कर कार्यदायी संस्था की ओर से ट्रांमा सेन्टर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। करीब एक करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एक ट्रामा सेंटर के भवन निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था को शासन की ओर से पहली किस्त उपलब्ध कराई जा चुकी है। भवन का आधा-अधूरा निर्माण कर कार्यदायी संस्था ने शासन से दूसरी किस्त की मांग के लिए पत्र भेजा है। दूसरी किस्त अभी तक जारी नहीं होने से भवन का निर्माण कार्य करीब एक माह से धीमा पड़ा है। भवन निर्माण की गति धीमी होने से निर्धारित अवधि तक ट्रामा सेंटर का भवन पूर्ण होने की संभावना कम ही दिखाई पड़ रही है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. जीसी मौर्या ने बताया कि कार्य क्यों रूका है, इसकी जानकारी नहीं है। विभाग और कार्यदायी संस्था के जेई से इस पर बात की जाएगी

Leave a Reply