नकल माफियाओं ने , खोज ही लिया नकल कराने का रास्ता

गाजीपुर- शासन-प्रशासन चाहे जितना दावा करे नकल विहीन परीक्षा कराने का , लेकिन गाजीपुर के नकल माफिया इसकी तोड़ अंततः खोज ही लिए । शासन प्रशासन का आदेश है कि बिना सीसीटीवी कैमरे वाले स्कूल परीक्षा केंद्र नहीं बनेंगे , और इसी को देखते हुए नकल माफियाओं ने शासन प्रशासन के दावे को ठेंगा दिखाने के लिए 1 मेगापिक्सेल के सीसीटीवी कैमरे की हर परीक्षा कक्ष मे व्यवस्था किए हैं । 1 मेगापिक्सल कैमरे में कुछ भी साफ नहीं दिखाई देगा। जो भी दिखाई देंगा सब कुछ धुधला धुधला दिखाई देगा। और शासन-प्रशासन यह कहते हुए , अपना सीना ठोंके गा की हमने नकल विहीन परीक्षा कराने मे सफतला पाया। शासन ,प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सी सी टीवी कैमरा युक्त परीक्षा केंद्र बनाया है, लेकिन आप कल्पना कर सकते हैं कि 1 मेगापिक्सल कैमरे में , कैद तस्वीर कैद होगी । नकल माफियाओं के इस खेल से , शासन प्रशासन की भी इज्जत बची रहेगी, और नकल माफियाओं की भी चांदी कटेगी।

Leave a Reply