नगर निकाय चुनाव मे ग्रामिणों की भीड़ से ,माहौल बनाने की तैयारी मे भाजपा

गाजीपुर- नगरपालिका परिषद गाजीपुर के चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी ने अपने बिखरते जनाधार को बचाने के लिए आज गाजीपुर मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता आदित्यनाथ योगी को जनसभा करना पडा। आज के जनसभा का सबसे रोचक पहलू यह था कि लंका के मैदान मे मुख्यमंत्री को भीड़ दिखाने के लिए भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों को चार पहिया वाहनो मे भर-भर कर मंगवाया । ग्राम प्रधानों को स्वम चार पहिया की व्यवस्था कर जनसभा मे लाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। महिला आंगनबाडी कर्मचारी संघ की ग्रामीण कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं को पत्रक देने के बहाने बुलाकर भी भीड़ दिखाने की भरपुर कोसिस किया गया। बिरोधी दल के लोग आपस मे चुहल बाजी करते हुए यह कहते हुए देखे गये कि ” नगरपालिका के चुनाव मे ग्रामिणों का क्या काम है “। मंच पर एम.एल.सी.विशाल सिह चंचल, डा०संगीत बलवंत, सुनीता सिह,अलका राय,सांसद व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, भानुप्रताप सिह,विनोद अग्रवाल, सरिता अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।