ननीहाल में बालक की रोटाबेटर के चपेटे में आने से मौत

गाजीपुर -भांवरकोल थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव में बुधवार की सुबह खेत की जुताई के दौरान एक बालक रोटावेटर की जद में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए वाराणसी जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना दिए बगैर बालक का अंतिम संस्कार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलसड़ी गांव निवासी नंदू यादव का पुत्र अंकित कुमार (10) जोगापुर गांव में तीन दिन पहले अपने नानी के घर गया था। बुधवार की सुबह करीब आठ बजे नानी के घर के पास सुबह एक खेत की रोटावेटर से जुताई हो रही थी। अंकित वहां पहुंचा और खेत में चल रहे ट्रैक्टर पर सवार होने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे गिरकर अंकित रोटावेटर की जद में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग आनन-फानन में घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले गए जंहा चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां पर भी चिकित्सकों ने जवाब देते हुए अंकित को वाराणसी ले जाने की सलाह दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में सिधौना के पास बालक की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर बालक का अंतिम संस्कार कर दिया

Leave a Reply