नन्दगंज मे क्यों मची अफरा-तफरी ?

शाम करीब साढ़े पांच बजे नन्दगंज रेलवे स्टेशन के आईपीएस (इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई) रूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे एसएमआर (स्वीच मार्ट इलेक्ट्रीफायर) जल गया जिससे स्टेशन की विद्युत आपूर्ति ध्वस्त हो गई। इससे इलेक्ट्रानिक ¨सग्नल ने काम करना बंद कर दिया। ऐसे में ट्रेनों को मैनुअली निकाला गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक देर रात तक इसकी मरम्मत कर पूरी व्यवस्था को बहाल किया जा सकेगा।

शाम करीब साढ़े पांच बजे स्टेशन के आईपीएस रूम में अचानक तेज आवास के साथ ¨चगारी निकलने लगी। रूम से धुआं निकलता देख स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी होते ही स्टेशन मास्टर सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच कर अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद थोड़ी देर में आग पर काबू पाया गया लेकिन पूरा कमरा धुंआ-धुंआ हो गया। स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी। आनन-फानन सीनियर सेक्शन इंजीनियर इलेक्ट्रिक वीके ओझा मौके पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया। थोड़ी देर बाद अपने निर्धारित समय से सात घंटे विलंब से पहुंची अप दुर्ग एक्सप्रेस को एक घंटे बाद आउटर से मैनुअली पास कराया गया। कुछ ट्रेनों के संचालन पर भी इसका थोड़ा बहुत असर पड़ा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर इलेक्ट्रिक ने बताया कि इसकी सूचना वाराणसी मंडल को दे दी गई है। वहां से कर्मचारी आकर इसकी मरम्मत करेंगे तब तक ट्रेनों को मैनुअली चलाया जाएगा

Leave a Reply