नये जिला चिकितसालय को मिला 25 फीट चौडी सडक का तोहफा
गाजीपुर – गोराबाजार में बने नए जिला चिकितसालय की सड़क 25 फीट चौड़ी की जाएगी। यह निर्देश जिलाधिकारी के बालाजी ने संबंधित अधिकारियों को दिया। वह बुधवार को जिला अस्पातल में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने जिला अस्पताल का जायजा भी लिया।पीजी कालेज चौराहे से जिला अस्पताल को जाने वाली सड़क आगे दो भागों में बंट जाती है। बाएं तरह की सड़क रीवर बैंक कालोनी चली जाती है और सीधे वाली सड़क मलेरिया विभाग के बगल से होते हुए जिला अस्पताल को जाती है। यह काफी उबड़-खाबड़ व संकरी है। एक साथ दो एंबुलेंस या चार पहिया वाहन नहीं निकल पाते हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जिलाधिकारी ने इसे कम से कम 25 फीट चौड़ा करने का निर्देश दिया। इसके बाद वह इमरजेंसी ब्लाक में पहुंचे। वहां स्थापित आरओ प्लांट को देखा और बगल में ही स्थित शौचालय में घुस गए। वहां की स्थिति देख नाक सिकोड़ते हुए उल्टे पांव लौट आए। शौचालय काफी गंदा था। इस पर उन्होंने सीएमओ व सीएमएस को हिदायत दी कि सफाई का ध्यान रखा जाए। इसके बाद जिलाधिकारी बगल में स्थित रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केंद्र पहुंचे। वहां बाहर चल रहे निर्माण कार्य की धीमी गति पर संबंधित अधिकारी व ठेकेदार को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। फिर वह जिला अस्पताल के ओपीडी ब्लाक में आ गए और द्वितीय तल पर बने सीएमएस कक्ष का जायजा लिया।