नलकूप पर खडी बाईक की लाक तोड, चोरों नें 65 हजार उडाया

गाजीपुर- मरदह थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में रविवार की देर शाम को पोस्ट आफिस के एजेंट राजाराम यादव के नलकूप पर खड़ी बाइक का लाक तोड़कर वाहन चोर उसे लेकर फरार हो गये। बाइक स्वामी के अनुसार डिक्की में 65 हजार रुपये भी रखे हुए थे। जिसे चोर लेकर फरार हो गये है। घटना के सम्बंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है।
राजाराम यादव मरदह डाकघर के अभिकर्ता है। रोजाना की भांति शाम के वक्त घर के पास स्थित नलकूप पर बाइक खड़ा कर खेत की तरफ गये थे। लौटे तो बाइक गायब थी । बाइक की डिग्की में बैग में 65 हजार रुपया समेत ग्राहकों के पासबुक और कागजात रखें हुए थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि बाइक को कुछ युवक लेकर जा रहे थे, लेकिन उन्होंने यहीं समझा कि राजाराम ने बाइक किसी को दिया और वह बाइक को ले जा रहा है। इस सम्बंध में एसओ सम्पूर्णानंद राय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा हो जायेगा

Leave a Reply