नवली कांन्ड- मजिस्ट्रेटी जाँच का आदेश जारी

गाजीपुर- रेवतीपुर थानाक्षेत्र के नवली कांड की गंम्भीरता को देखते हुये अपर जिलाधिकारी राजेश सिंह ने मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दे दिया है। जमानियाँ एसडीएम अनिल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम भी गठित कर दिया गया है। नवली के बवालियों व सीओ कासिमाबाद के नेतृत्व में पुलिसिया तांड्व की अभी भी चर्चाओ में शुमार है। बीते मंगलवार को दो पक्षों में हुये बवाल के मामलें में लापरवाही बरतने पर अब तक तीन थानाध्यक्षों व एक उपनिरीक्षक पर गाज गिर चुकी है। बीती रात नोनहरा एसओ श्यामबाबू जहाँ गैर जनपद भेजे गए है वहीं रेवतीपुर थाना पर तैनात उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार भी सस्पेंड किये गए। इस पूर्व एसओ दिलदारनगर को लाइन हाजिर और एसओ रेवतीपुर को सस्पेंड किया जा चुका है। बवाल के चौथे दिन भी गांव सन्नाटे में डूबा रहा व चट्टी पर नवली में पुलिसिया तांड्व की याद से लोग सिहर जा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि काश कासिमाबाद सीओ ने धैर्य दिखाया होता तो स्थित को संम्भाल लिया गया होता। कप्तान की नजरों में खुद को बेहतर दिखने के लिए सीओ कासिमाबाद वर्दी की मर्यादा को भूल गए। वही दूसरी ओर जैसे -जैसे समय बीतता जा रहा है अब पुलिसिया तांड्व पर खुद पुलिस कर्मी ही दबी जुबान से उंगलियां उठा रहे है। चर्चाओ में सीओ कासिमाबाद को बवाल की जड बताया जा रहा है।नवली बवाल को देखते हुये शासन ने एल आई यू की टीम को पैनी नजर बनाये रखने व पल पल की रिपोर्ट देने के निर्देश दिया।