नवविवाहित पति के घर से नकदी व आभूषण लेकर फरार

गाजीपुर – मरदह कस्बा निवासी अमित बरनवाल की शादी एक वर्ष पूर्व बछवल, थाना- मेहनगर जनपद आजमगढ़ की युवती पूजा बरनवाल से हुई थी । पुजा बर्णवाल 15 दिन पहले अपने मायके से विदा होकर ससुराल मरदह अमित बरनवाल के घर आई थी । रविवार की रात्रि में जब सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे तो , पूजा बरनवाल भोर में घर में रखा सोना- चांदी का आभूषण सहित नगद रुपया लेकर फरार हो गई। पुजा बरनवाल के लापता होने पर अमित बरनवाल ने जब अपने ससुराल बछवल थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ फोन करके पुजा के बारे में पूछा तो, पूजा बरनवाल के मैके वालों ने पूजा के मैके के आने से साफ इनकार कर दिया। इस संदर्भ में अमित बरनवाल ने पुजा के खिलाफ थाना मरदह में सोने- चांदी के आभूषण के साथ नकदी लेकर फरार होने की लिखित तहरीर दे दिया है।