नशा ऐसा कि रेलवे गेटमैन को पीटा

गाजीपुर- जमांनिया स्टेशन के बाजार स्थित रेलवे क्रासिग पर तैनात गेटमैन की नशे में धुत कार सवार युवकों ने पिटाई कर दी। कारण बना रेलवे फाटक नहीं खोलना। गेटमैन ने विरोध किया तो टेलीफोन तोड़ने के साथ ही युवकों ने रजिस्टर वगैरह भी फाड़ दिया। युवकों के जाने के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को देने के साथ ही पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गेटमैन एनएन सिह ने बताया कि रात के पहर अप में 22405 गरीब रथ तथा डाउन में मालगाड़ी के आने की सूचना पर गेट बंद कर दिया गया। इसी बीच कुछ युवक कार से पहुंचे और गेट खोलने को कहे। गेटमैन ट्रेन के आने का हवाला देते हुए गेट खोलने से मना कर दिया। इस पर वे भड़क गए और चंबर में घुसकर मारने-पीटने लगे। गेटमैन द्वारा शोर-शराबा करने पर रजिस्टर वगैरह फाड़ दिए। गेट पर मौजूद लोग विरोध किए तो युवक उनसे भी गाली-गलौज करने लगे। नशे में धुत युवकों ने गेटमैन को इतना मारा की वह बेहोश हो गया। आसपास के लोग इसकी सूचना पुलिस को दिए तो मौके पर दिलदारनगर जीआरपी, आरपीएफ के अलावा थाने की पुलिस पहुंची और एक को दबोचकर साथ ले आई। आरपीएफ के उपनिरीक्षक केपी ¨सह ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर उसके साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply