गाजीपर- एनएच-24 पर सुबह करीब 9 बजे भीषण जाम लग गया। सुहवल थाना और रजागंज चौकी के पुलिस कर्मियों के कई घंटो मशक्कत के बाद करीब 1 बजे आवागमन सामान्य हो सका। जमानियां से गाजीपुर मुख्यालय की ओर जा रही ओवरलोड बालू लदा ट्रक कालूपुर चट्टी पर सडक के बीचोबीच खराब हो गया। काफी प्रयास के बाद भी वह सही नहीं हो सका। तभी सामने से आ रही बस के कारण देखते ही देखते दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। बच्चों के स्कूल तथा आफिस जाने का समय होने के कारण बाइक सवारों व स्कूल बसों की लाइन लग गई। जाम इस कदर लग गया कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। सूचना पर सुहवल थाने की पुलिस और नगर कोतवाली क्षेत्र के रजागंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आवागमन सामान्य हो सका। हालांकि अभी तक बीच सड़क पर ही बालू लदा ट्रक फंसा हुआ है। स्कूल आ रहे दर्जनों बच्चे देर होने के कारण अपने घर वापस लौट गए। जाम की सूचना पर अभिभावक भी पहुंच गए और अपने बच्चों को बाइक से लेकर घर चले आ।
