नहीं रहे बाहुबली के पुर्व एम०एल०सी० भाई

वाराणसी- पूर्वांचल के बाहुबली एमएलसी वृजेश सिंह के भाई तथा पूर्व में दो बार एमएलसी रह चुके , उदयनाथ सिंह उर्फ चुलबुल सिंह का आज सुबह प्रातः 6:40 पर वाराणसी के चिकित्सालय Galaxy में मृत्यु हो गई । पूर्व एमएलसी उदयनाथ सिंह उर्फ चुलबुल सिंह 90 के दशक में , पुर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख सेनापतियों में गिने जाते थे । पूर्व एमएलसी चुलबुल सिंह की मृत्यु से पुर्वांचल में , बाहुबली बृजेश सिंह के समर्थकों में शोक व्याप्त है। पूर्व एमएलसी चुलबुल सिंह की तबीयत रात में बिगड़ने पर परिजन उन्हें कपसेठी से वाराणसी स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में लाकर भर्ती कराये । आज प्रात : 6. 40 पर दो बार के पुर्व एम.एल.सी. चुलबुल सिह का देहांत हो गया।