नही रहे हाकी खिलाड़ी मु०शाहिद
वाराणसी-हाकी के मसहुर खिलाड़ी मु०शाहिद का आज गुडगाँव के मेदान्ता अस्पताल मे निधन हो गया। मु०शाहिद का जन्म वाराणसी के अर्दली वाजार मे हूआ था। शाहिद के पिता सनाउल्लाह के सात पुत्र और तीन पुत्रीयाँ थी।शाहिद सबसे छोटे थे। शाहिद ने 1980 मे पुर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल मे निरीक्षक के पद से नौकरी की शुरू किया। 1994 मे डी.एल.डब्लू .मे. क्रीडा अधिकारी न्यूक्त हुए । वर्तमान मे वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। 1990 मे मु०शाहिद की शादी हुई ।एक पुत्र मु०सैफ हरिश्चन्द महाविद्यालय मे बी०काँम० की पढाई कर रहा है पुत्री की शादी हो चूकी है। पद्मश्री , अर्जुन पुरस्कार सहित यश भारती पुरस्कार से सम्मानित 56 वर्षिय मु०शाहिद ने आज दुनिया छोड दिया।