नाडा ने दिया नरसिंह यादव को क्लीन चीट का प्रमाण
दिल्ली – बहुचर्चित पहलवान नरसिंह यादव के मामले मे आज नाडा ने यह स्वीकार कर लिया की पहलवान नरसिंह डोपिंग के दोषी नही है वलकि साजिश के शिकार है। नाडा के इस फैसले से खुस नरसिंह यादव के समर्थकों ने ,नाडा कार्यालय के बाहर जम कर मिठाई बाटा और खुसी का इजहार किया।
नाडा के इस फैसले से नरसिंह के रियो-डी-जेनरो के ओलंपिक मे भाग लेने के चांस बढ गये है ।