नाबालिग बालिका के अपहरणकर्ता पुलिस पकड़ से दुर

गाजीपुर- बरेसर थाना क्षेत्र के बरेसर खास (सियराबासी) गांव की राजमति देवी पत्नी गुलजार बिन्द ने अपने ही गांव के एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर अपनी आठ वर्षीय नतिनी का अपहरण करने का आरोप लगाया है। राजमति ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि उसकी नतिनी सोमवार को सुबह करीब आठ बजे खेत में बकरी हांकने गई थी। जब लड़की सड़क के करीब आई तो उसे युवक बाइक पर बैठाकर उसका मुंह दबाकर लेकर भागने लगे। जब वह मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर के पास पहुंचे थे तो लोगों ने जब बालिका का मुंह बंधा देखा तो उनके चिल्लाने पर बाइक सवार अपहरणकर्ता उसे उतारकर भाग गए। बालिका के बताने पर लोगों ने बरेसर बाजार में इसकी जानकारी दी। बालिका की तलाश में निकले लोगों को मोबाइल से जानकारी दी गई तो वह गौसपुर पहुंचकर उसे घर लाए। पूछने पर बालिका ने गांव के ही एक युवक का नाम बताया, वहीं उसका दूसरा साथी वाहन चला रहा था जिसे नहीं पहचान पाई। इस संबंध में थानाध्यक्ष बरेसर ने बताया कि मामला संज्ञान में हैं। जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा ।

Leave a Reply