नाबालिग से बलात्कार, बलात्कारी फरार
गाजीपुर- मरदह थाना क्षेत्र के कोडरी गांव के निवासी दो नाबालिग लड़कों ने एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि अजीत पुत्र शिवमनी 14 वर्ष तथा विवेक पुत्र बासु 15 वर्ष दोनों ने मंगलवार की देर शाम नाबालिग लड़की से गांव के ही गेहूं के खेत मे रेप किया। उसके बाद लड़की रोती बिलखती परिजनो के पास पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। लडकी की अपबीती सुनकर परिजनो ने मरदह थाने पर जाकर दोनों लड़कों के खिलाफ तहरीर दिए, जिसमें थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस पर मरदह एसओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और छेड़खानी के मामले की तहरीर मिली है। लड़की को मेडिकल के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।