नाम जिला अस्पताल लेकिन हाल -बे-हाल

गाजीपुर-करीब एक माह पूर्व पुराने जिला अस्पताल को गोराबाजार में बने 200 शैय्या के नए अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।अधूरे इंतजाम के बीच शुरू किए गए इस जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को तरह-तरह की समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। अस्पताल में न तो सफाई की बेहतर प्रबंध है और न ही वार्डों में पंखे और एसी ही चल रहे हैं। पीने के पानी की भी माकूल व्यवस्था नहीं है। इसके चलते वार्डों में भर्ती मरीजों की दुश्वारियां बढ़ती जा रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि वार्डों में मरीजों के बेड के पास ही खुले में डस्टबिन रखे जा रहे थे। इसकी शिकायत पर सीएमओ ने सीएमएस के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया और वार्डों में रखे डस्टबिन को हटवाया दिया। सीएमओ ने साफ कहा कि कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था की जाए। बायो मेडिकल वेस्ट के लिए मानक के अनुरूप इंतजाम किए जाएं। सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में दवाओं की खेप बढ़ाने व वार्डों में बेड आदि की सुविधाएं भी जल्द बढ़ाई जाएंगी। अस्पताल की इमरजेंसी के सामने बने पार्क में छायादार पौधे लगवाए जाएंगे। अस्पताल आने वाली सड़क का भी चौड़ीकरण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा

Leave a Reply