निलंबित सचिव व ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों द्वारा गबन का आरोप

भदौरा – ग्रामसभा गोडसरा के ग्रामीणों के अनुसार निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम यादव निलंबित होने से पुर्व भदौरा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर भी तैनात थे । जिसमें गोड़सरा ग्राम पंचायत भी था । वर्ष 2014-15 मे जनपद गाजीपुर के मरदह ब्लाक के डंडापुर ग्राम मे 240 शौचालय निर्माण के लिए आवंटित 12 लाख 30 हजार रूपये की राशि गबन के मामले मे दोषी पाएं गए और ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम यादव को जिला पंचायत अधिकारी लाल जी दुबे द्वारा तत्काल प्रभाव से विगत 6 अप्रैल को निलंबन पत्र जारी किया गया ।। भष्ट्राचार की पराकाष्ठा देखिए निलंबन के बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी एवं संबधित ग्राम प्रधान इस अवसर का भरपूर लाभ लेने से नही चुके और उन्होंने 6 अप्रैल को निलंबन आदेश पत्र जारी होने की तिथि के बाद खण्ड विकास कार्यालय भदौरा पर 11 अप्रैल को निलंबन पत्र रिसीव करने से पूर्व 5 दिनों के अन्दर विभिन्न ग्राम पंचायतों से 21 लाख 50 हजार 770 रूपये की निकासी कर ली गई जिसमें मात्र गोड़सरा ग्राम पंचायत निधि -खाता नम्बर 601002010005974 , यूनियन बैंक भदौरा गाजीपुर , के खाते से 2 लाख 50 हजार रूपये की निकासी कर ली गई । निकासी के बाद दिनांक 10-04-2018 को निम्न को 1-उपाध्याय पेन्ट 50000 हजार रूपये
2- कमलेश यादव 50000 हजार रूपये
3- रमेश यादव 50000 हजार रूपये तथा तनवीर को 1 लाख रूपये का भुगतान दिखाया गया। ग्रामिणों के अनुसार फर्जी तरीके से निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम यादव और ग्राम प्रधान द्वारा पैसे की निकासी कर ली गई है इसकी भनक भी किसी को नहीं हुई ।गोड़सरा गाँव मे न तो कार्य योजना चल रहा हैं। न ही इसके पूर्व में कोई कार्य हुआ है जिसका ग्राम निधि खाता से भुगतान हो ।ग्रामिणों ने जिला पंचायत अधिकारी मांग किया है कि गोड़सरा ग्राम पंचायत की ग्राम निधि खाता ( खाता नम्बर 601002010005974 ) पर तत्काल रोक लगाया जाये तथा जाँच कर निलंबित ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम यादव और गोड़सरा ग्राम प्रधान पर दंडात्मक कारवाई की जाये ।।

Leave a Reply