नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पुलिस के गिरफ्त में

गाजीपुर-रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली गांव निवासी सुनील कुमार सिंह को लोक निर्माण विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर वर्ष 2015 में झारखंड प्रांत के गढ़वा थाना क्षेत्र के संजीव कुमार, उसका भाई राजीव एवं जमानिया कोतवाली के बेटाबर निवासी राम अवध ने पांच लाख रुपये लिए थे। तीनों को पैसा देने के बाद पीड़ित युवक काफी दिनों तक तैनाती के संबंध में पत्रों का इंतजार करता रहा लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पीड़ित ने जब तीनों से अपना पैसा मांगा तो काफी प्रयास के बाद तीनों ठगों ने एक-एक चेक दे दिया। जब पीड़ित युवक चेक को लेकर बैंक पहुंचा तो चेक गलत निकल गया। अंत में पीड़ित ने झारखंड प्रांत के गढवा थाना के सहजना निवासी दो सगे भाइयों संजीव कुमार, राजीव एवं जमानिया कोतवाली के बेटाबर गांव निवासी राम अवध के खिलाफ रेवतीपुर थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। रेवतीपुर पुलिस ने बताया कि वर्षों पहले नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फरार चल रहे तीन आरोपियो में से एक मुख्य आरोपी संजीव कुमार को नवली पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने के बाद आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply