नौकर के साथ मिलकर ससुर ने किया बहु की हत्या

गाजीपुर-शराब पीने से मना करने पर विधवा महिला की सिर पर लोहे के राड से प्रहार कर व गला दबाकर शराबी नौकर व ससुर ने मिलकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी देते हुए कासिमाबाद एस. ओ. सन्तोष सिंह ने बताया की कासिमाबाद थाना क्षेत्र के इमामुद्दीनपुर गांव निवासिनी सुमन सिंह पत्नी स्व. त्रिभुवन नारायण सिंह आयु 45 वर्ष जो पीडब्ल्यूडी-3 में मेठ के पद पर मृतक आश्रित के रूप मे तैनात थी। महिला अपने तनख्वाह से ससुर कन्हैया सिंह को खर्च के लिए रुपया देती थीं। लेकिन ससुर खर्च के लिए मिले रुपये से नौकर ठाकुर लाल राजभर के साथ प्रतिदिन शराब पीते थे। सुमन ने ससुर के इस कृत्य पर एतराज़ करते हुए उन्हें काफी समझाने की कोशिश किया। बुधवार की रात में इसी बात को लेकर दोनों मे काफी बहस और कहासुनी उनके ससुर और नौकर के साथ हुई थी। गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे एक बार फिर शराब पीने से मना करना सुमन की ज़िंदगी का आखरी ऐतराज़ साबित हुआ और नौकर और ससुर ने मिलकर लोहे के राड़ से महिला के सिर पर वार कर व गला दबाकर हत्त्या कर दिया। परिजन आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाये। जहां डाक्टारों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये और छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ससुर को पूछताछ के लिए थाने ले आये। उन्होंने बताया कि सुमन के भतीजे ने ससुर और नौकर के खिलाफ तहरीर दी है।