नौ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज,मामल आदर्श गाँव बाजर का
गाजीपुर-आदर्श गाँव बाजार मे गत 16 मई को व्यापारी नेता कैलाश गुप्ता को गोली मार कर घायल करने व उनके परिजनों से मार-पीट करने के आरोपी अहिरपुरवाँ निवासी रामाश्रय यादव ,रामजीत यादव ,रामाशीष यादव , रामबदन , शशिकाँत , मुनेश्वर साहु , कमलेश , छंगुर ,शंकर कुशवाहा पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत सदर कोतवाल प्रशांत श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कराया ।