न कंही लोकार्पण और न कहीं शिलान्यास , कहा है विकास?
![](https://i0.wp.com/ghazipurtoday.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240718-WA0114-6.jpg?fit=859%2C601&ssl=1)
गाजीपुर- उत्तर प्रदेश मे निजाम बदले लगभग 10 माह होने जा रहा है लेकिन गाजीपुर जनपद मे किसी भी विधायक की अखबारों मे किसी नये काम के शिलान्यास की फोटो, खबर अब तक नही छपी और न ही किसी नवनिर्माण का लोकार्पण करते हुए कोई खबर छपी। स्टेट गवर्नमेंट के फंड से अब तक गाजीपुर मे जोभी काम हुए है या हो रहे है वो लगभग सभी पूर्व की अखिलेश यादव के सरकार का है। महिला चिकित्सालय का नवनिर्मित भवन,गोराबाजार मे 200 बेड का नवनिर्मित पुरुष चिकित्सालय भवन, गोराबाजार मे बन रहा आडिटोरियम ये सभी पुर्व की सरकार का है। रेलराज्य मंत्री और सांसद मनोज सिन्हा के मंत्रालय का काम गाजीपुर मे दिख रहा है। रेलवे का प्रशिक्षण केन्द्र, गंगा पर बन रहा पुल, गाजीपुर रेलवे स्टेशन का सुन्दरीकरण तो दिखाई दे रहा है लेकिन विधायकों का कोई कार्य जनता को दिखाई नही दे रहा है।