गाजीपुर- नंदगंज थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में खेत की सिचाई करते समय साफ्टिंग में फंसकर ईश्वरदेव पासी आयु 60 वर्ष की मौत हो गई। इससे परिवार में रोना-पिटना मचा रहा। ईश्वरदेव बीती रात खेत की सिचाई कर रहे थे। पानी देखने के लिए नलकूप पर आए थे। इसी दौरान साफ्टिंग में चादर फंस गई। मौके को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इससे निकलने का वह काफी प्रयास किए लेकिन असफल रहे। मृतक अपने पीछे दो पुत्र व चार पुत्रियां छोड़ गए हैं। घटना की जानकारी सैदपुर के तहसीलदार व नंदगंज पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
