पकडा गया उ०प्र०विधान सभा उडाने की धमकी देनेवाला
लखनऊ- अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन के सी.यू.जी. नम्बर पर फोन कर के उत्तर प्रदेश की विधान सभा को उडाने की धमकी देने वाला अभियुक्त अनत मे पकडा गया। जिस मो०नं० 9026322816 से अपर पुलिस महानिदेशक को फोन किया गया था , उसकी गोपनीय जाँच पुलिस कर रही थी। थानाध्यक्ष तरकुलवा को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपित फरहान अहमद पुत्र वजीर अहमद निवासी कवला छापर , थाना -रामपुर करखाना जनपद देवरीया , तवक्कलपुर बंधे पर मौजूद है। पुलिस ने त्वरीत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद फरहान अहमद ने छुपा कर रख्खा गया मोबाईल और सीम दोनो बरामद करा दिया। फरहान अहमद पर थाना तरकुलवा मे धारा- 419/420/467/468/471/507 भादवि व धारा 66(सी) एवं 66(डी)के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।